एनएसयूआइ वार्ड की राज्य स्वास्थ्य समिति के तीन सदस्यीय टीम ने की अस्पताल की जांच

लखीसराय : मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल में एनएसयूआइ वार्ड की विभिन्न बिंदुओं की जांच की. डा लारी व क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने जांच की, जिसमें वार्ड की साफ-सफाई, लेबर रूम, चिकित्सक, बच्चा वार्ड, कमरा, एएनएम वार्ड, रजिस्ट्रेशन, भवन, इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:36 PM

लखीसराय : मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल में एनएसयूआइ वार्ड की विभिन्न बिंदुओं की जांच की. डा लारी व क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने जांच की, जिसमें वार्ड की साफ-सफाई, लेबर रूम, चिकित्सक, बच्चा वार्ड, कमरा, एएनएम वार्ड, रजिस्ट्रेशन, भवन, इलाज पंजी, उपकरणों का रख-रखाव सहित कई बिंदुओं की जांच की. जांच तीन घंटे तक चली.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के तीन सदस्यीय टीम ने उपर से मिले बिंदुओं को बारीकी से जांच की. इस क्रम में एनएसयू वार्ड को जल्द चालू करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि वार्ड में तीन फेज के बिजली नही पहुंचाने के कारण परेशानी बनी हुई है.

विभाग के कर्मी को भेज कर बिजली विभाग से जल्द बिजली कनेक्शन लगाने की बात कही गयी है. उसके बाद वार्ड चालू हो जायेगा. टीम अपना प्रतिवेदन रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को देगी. जाने से पूर्व प्रभारी डीएम से मिल कर रिपोर्ट के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी.