स्नातक पार्ट वन की सब्सिडियरी परीक्षा दूसरे दिन जारी

स्नातक पार्ट वन की सब्सिडियरी परीक्षा दूसरे दिन जारीलखीसराय. तिलकामांझी भागलुपर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा मंगलवार को जिले के तीन महाविद्यालयों केएसएस कॉलेज लखीसराय, बीएएम कॉलेज बड़हिया व इंटरनेशनल कॉलेज घौसेठ केन्द्रों पर स्नातक पार्ट वन की स्बसीडरी परीक्षा दूसरे दिन दो पाली में संपन्न हुई. प्रथम पाली में दर्शनशास्त्र व दूसरी पाली में हिन्दी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

स्नातक पार्ट वन की सब्सिडियरी परीक्षा दूसरे दिन जारीलखीसराय. तिलकामांझी भागलुपर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा मंगलवार को जिले के तीन महाविद्यालयों केएसएस कॉलेज लखीसराय, बीएएम कॉलेज बड़हिया व इंटरनेशनल कॉलेज घौसेठ केन्द्रों पर स्नातक पार्ट वन की स्बसीडरी परीक्षा दूसरे दिन दो पाली में संपन्न हुई. प्रथम पाली में दर्शनशास्त्र व दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा हुई. केएसएस कॉलेज लखीसराय में प्रथम पाली में 56 व दूसरी पाली में 15 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं बीएएम कॉलेज बड़हिया में प्रथम पाली में 35 व दूसरी पाली में तीन परीक्षार्थी शामिल हुए. केन्द्राधीक्षक कौशल किशोर व डा अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि सब्सीडियरी की परीक्षा दोनों पाली में शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version