बीइओ कार्यालय में ताला बंदी
बीइओ कार्यालय में ताला बंदीप्रतिनिधि, लखीसरायबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई हलसी के बैनर तले नियोजित शिक्षकों काे वेतन भुगतान व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति को लेकर प्रखंड अध्यक्ष बनारसी महतो की अध्यक्षता में घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीआरसी हलसी में अनिश्चितकालीन ताला बंदी कर दी गयी है. मालूम हो कि […]
बीइओ कार्यालय में ताला बंदीप्रतिनिधि, लखीसरायबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई हलसी के बैनर तले नियोजित शिक्षकों काे वेतन भुगतान व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति को लेकर प्रखंड अध्यक्ष बनारसी महतो की अध्यक्षता में घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीआरसी हलसी में अनिश्चितकालीन ताला बंदी कर दी गयी है. मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतन की घोषणा के उपरांत वेतन निर्धारण का दशहरा पर्व तक भुगतान करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया था. इसके बावजूद भी विभाग के द्वारा शत प्रतिशत अनुपालन नहीं किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने ढंग से कार्य किया. मौके पर विपिन बिहारी, जिला सचिव मनोज कुमार पांडेय, प्रखंड संयोजक नंद किशोर, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक शत प्रतिशत शिक्षकों का भुगतान संबंधी कार्य संबंधित अधिकारी को नहीं सौंपी जायेगी तब तक चरणबद्ध कार्यक्रम चलेगा.