गरीबों के बिच किया गया वस्त्र दान
गरीबों के बिच किया गया वस्त्र दान फोटो 3(वस्त्र वितरित करते मिलेनियम स्टार संस्था के सदस्य गण सुशांत साईं सुंदरम व अन्य लोग) गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा पंचायत स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर तालाब के किनारे झुग्गी-झोपडि़यों में गुजर-बसर कर रहे बहेलिया समुदाय के गरीबों के बीच मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा वस्त्र वितरण किया […]
गरीबों के बिच किया गया वस्त्र दान फोटो 3(वस्त्र वितरित करते मिलेनियम स्टार संस्था के सदस्य गण सुशांत साईं सुंदरम व अन्य लोग) गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा पंचायत स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर तालाब के किनारे झुग्गी-झोपडि़यों में गुजर-बसर कर रहे बहेलिया समुदाय के गरीबों के बीच मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा वस्त्र वितरण किया गया़ मौके पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष गिद्धौर निवासी सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भयंकर शीतलहर का प्रकोप झेल रहे इन गरीब झुग्गी झोपडियों में रहने वाले लोगो के प्रति सोचने वाला कोई नहीं है. इन गरीबों के प्रति सरकार का रवैया भी उदासीन है. इनकी माली हालात में सुधार के लिए सरकार भी कुछ खास नहीं कर रही़ ऐसे में सांप का खेल दिखाकर अपने परिवार का किसी तरह से भरण- पोषण कर झुग्गी-झोंपडि़यों में रहने वाले आर्थिक रूप से अक्षम ये लोग अपने बच्चों को ठंढ से राहत दे पाने में भी सक्षम नहीं हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए ही मेरी संस्था के द्वारा सामाजिक भावना से इन गरीबों के मदद का एक किया गया है़ संस्था के सदस्यों ने समाज के साधन सम्पन्न लोगों से भी समाज के निचले पायदान पर बसर कर रहे लोगों के लिए सहयोगात्मक व्यवहार करने की अपील किया है. इस दौरान संस्था के सदस्य अभिषेक कुमार झा,गौरव कुमार,अमित कुमार,विकास रावत, के अलावे संस्था के कई सदस्य गण मौजूद थे़