लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशक्षिण

लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण झाझा. प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में मंगलवार को समन्वयक ईश्वर यादव की अध्यक्षता में टोला सेवक ,प्रेरक ,स्वयं सेवक सदस्यों को लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया़ मौके पर प्रशिक्षक के रूप में नीतीश कुमार और सीमा कुमारी उपस्थित थी. प्रशिक्षको ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:07 PM

लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण झाझा. प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में मंगलवार को समन्वयक ईश्वर यादव की अध्यक्षता में टोला सेवक ,प्रेरक ,स्वयं सेवक सदस्यों को लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया़ मौके पर प्रशिक्षक के रूप में नीतीश कुमार और सीमा कुमारी उपस्थित थी. प्रशिक्षको ने बताया कि जिले भर के 500 गांवों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ इसी के तहत झाझा के 6 पंचायतों के 50 गांवों में यह कार्यक्रम चलेगा ़ जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के सभी नामांकित एवं नामांकित बच्चों का मुल्यांकन अभिभावकों के बीच किया जाएगा़ कमजोर पाये जाने वाले बच्चों के अभिवावकों को जागरूक किया जाएगा़ इस दौरान शंभुनाथ मिश्रा ,कृष्णनंदन तूरी,विनोद कुमार सिंह,लक्ष्मी कुमारी ,रिमझिम कुमारी,मोनू कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे़