ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत
ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के हेठ चकाई निवासी 65 वर्षीय सीताराम ठाकुर की मौत बुधवार अहले सुबह हो गयी़ मृतक के भाई राम प्रसाद ठाकुर ने बताया की मंगलवार की रात में उन्होंने सिर में दर्द होने की बात कहा था. इसके बाद खाना […]
ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के हेठ चकाई निवासी 65 वर्षीय सीताराम ठाकुर की मौत बुधवार अहले सुबह हो गयी़ मृतक के भाई राम प्रसाद ठाकुर ने बताया की मंगलवार की रात में उन्होंने सिर में दर्द होने की बात कहा था. इसके बाद खाना आदि खाक र सो गये. अचानक चार बजे सुबह के आसापास जोर से चिल्लाते हुए उठे और बोले की मुझे बहुत ठंड लग रही है. उनका पूरा शरीर कंपकपा रहा था. हमलोगों ने घरेलू उपचार के तहत आग आदि जला कर सेकने का प्रयास किया. इसके बाबजूद भी उन्हें राहत नहीं महसूस हो रहा रहा था. तभी हमलोग उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी.