महाप्रबंधक से मिले रेल यात्री
महाप्रबंधक से मिले रेल यात्री झाझा. बुधवार को नारगंजो स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आरके गुप्ता से रेल यात्रियों ने मिलकर स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया. रेलयात्री रामचंद्र राम, गणपति यादव, नारायण यादव, दिवाकर पंडित, बिजय कुमार आदि ने महाप्रबंधक को बताया कि इस स्टेशन पर पेयजल, […]
महाप्रबंधक से मिले रेल यात्री झाझा. बुधवार को नारगंजो स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आरके गुप्ता से रेल यात्रियों ने मिलकर स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया. रेलयात्री रामचंद्र राम, गणपति यादव, नारायण यादव, दिवाकर पंडित, बिजय कुमार आदि ने महाप्रबंधक को बताया कि इस स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, ऊपरी पुल, प्रतीक्षालय आदि का घोर अभाव है़ जिस कारण यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यात्रियों ने इस दौरान उक्त स्टेशन पर लंबी दूरी की गाड़ियों का ठहराव करवाने तथा लंबी दूरी की गाडि़यों की रेल टिकट भी इस स्टेशन पर उपलब्ध कराने की मांग किया है़ मौके पर महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने यात्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में जल्द ही स्टेशन का सूरत बदलेगा़ इस दौरान रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद थे.