अनौपचारिक शक्षिा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक टो : 3(बैठक में भाग लेते अनुदेशक संघ के सदस्य)प्रतिनिधि, जमुई अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की एक बैठक बुधवार को स्थानीय जयहिंद धर्मशाला में जिलाध्यक्ष बृजनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अनुदेशकों के पक्ष में गलत रिपोर्ट पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:42 PM

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक टो : 3(बैठक में भाग लेते अनुदेशक संघ के सदस्य)प्रतिनिधि, जमुई अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की एक बैठक बुधवार को स्थानीय जयहिंद धर्मशाला में जिलाध्यक्ष बृजनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अनुदेशकों के पक्ष में गलत रिपोर्ट पेश करने को लेकर रोष प्रकट किया गया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को चार सप्ताह के अंदर सही सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है और इस संदर्भ में संघ की ओर से अनौपचारिक अनुदेशकों की एक सूची सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी अनुदेशक अपना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व शैक्षणिक प्रमाण पत्र संघ की अगली बैठक में अवश्य लेकर आये,ताकि प्रमाण पत्रों को संघ के माध्यम से न्यायालय में दाखिल किया जा सके. इस अवसर पर विजय गुप्ता, छोटेलाल रजक, महेश्वर प्रसाद, मनोज शर्मा, मनोज सिंह, रघुनाथ महतो, मो रैयाज अहमद, शंकर महतो, उमेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, इंद्रदेव राम, चंद्रपाल पासवान,दिनेश पासवान,नीलम झा,यदुनंदन रजक समेत दर्जनों अनुदेशक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version