24 से चार दिनों तक बैंक रहेगा बंद
24 से चार दिनों तक बैंक रहेगा बंदलखीसराय. 24 दिसंबर के पहले बैंक का काम निबटा लें. क्योंकि 24 से 27 दिसंबर तक बैंक बंद रहेगा. 24 दिसंबर गुरुवार को इद-ए-मिलद व 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है. 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह सें बैंक बंद रहेगा. जबकि 27 […]
24 से चार दिनों तक बैंक रहेगा बंदलखीसराय. 24 दिसंबर के पहले बैंक का काम निबटा लें. क्योंकि 24 से 27 दिसंबर तक बैंक बंद रहेगा. 24 दिसंबर गुरुवार को इद-ए-मिलद व 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है. 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह सें बैंक बंद रहेगा. जबकि 27 दिसंबर को रविवार है. ऐसे में 23 दिसंबर के बाद बैंक सीधे 28 दिसंबर को खुलेगा. हालांकि इस दौरान एटीएम खुला रहेगा.