सदर अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लेने पर देनी होगी अवैध राशि
सदर अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लेने पर देनी होगी अवैध राशिफोटो संख्या 9चित्र परिचय: रेबिज का इजेंक्शन देती नर्स सुनैना. प्रतिनिधि, लखीसरायसदर अस्पताल में इन दिनों लूट की खुली छूट मची हुई है. पदाधिकारी के आदेश को दरकिनार कर अपने मरजी की मालिक एएनएम सुनैना बनी हुई है. मरीजों की देखभाल से दूर सिर्फ […]
सदर अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लेने पर देनी होगी अवैध राशिफोटो संख्या 9चित्र परिचय: रेबिज का इजेंक्शन देती नर्स सुनैना. प्रतिनिधि, लखीसरायसदर अस्पताल में इन दिनों लूट की खुली छूट मची हुई है. पदाधिकारी के आदेश को दरकिनार कर अपने मरजी की मालिक एएनएम सुनैना बनी हुई है. मरीजों की देखभाल से दूर सिर्फ पैसे से मतलब रखती है. उक्त बातें पीड़ित के परिजन चानन निवासी सोनू कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि कुत्ता के काटने पर वह अपने भाई को लेकर सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे. इलाज कराने के बाद सुई के लिए उसे एएनएम कुमारी सुनैना के पास भेजा गया. जहां पर वह अवैध राशि की मांग करने लगी. राशि नहीं देने व सुई देने के दबाव बनाये जाने पर नर्स ने पुरजा के साथ एड्रेस प्रूफ की मांग की. जिस पर अपना वोटर आइकार्ड जमा किया. इस पर नर्स ने कहा कि बच्चे का प्रुफ चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि मेम बच्चे का प्रूफ नहीं हो पाता जिस कारण वह अपना प्रूफ दे रहे हैं. बावजूद इसके एएनएम के द्वारा सदर अस्पताल से लौटा दिया गया. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि गुरुवार अपने पिता का प्रूफ लेकर सदर अस्पताल आने के बाद अगर वे इस तरह का व्यवहार करेंगी तो इसकी शिकायत डीएम से करेंगे. जिसके बाद इमरजेंशी वार्ड में जाकर टेटभेट की सुई दिलायी गयी. क्या कहती हैं नर्सइस संबंध में नर्स सुनैना ने कहा कि उनके पास रेबिज का इंजेक्शन नहीं है. प्रूफ देने के बाद स्टोर रूम से सुई मंगा कर दिया जायेगा. क्या कहते हैं स्टोर रूम के प्रभारीइस संबंध में स्टोर रूम के प्रभारी रंजन कुमार ने कहा कि एएनएम को सुई उपलब्ध है. जिले के बाहर के लोगों को भी वे सुई दे देती थीं जिसके लिए प्रूफ आवश्यक कर दिया गया है. क्या कहते हैं सीएसइस संबंध में सिविल सर्जन राज किशोर प्रसाद ने कहा कि अगर किसी भी मामले में अवैध राशि की शिकायत मिलती है तो कर्मी के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में जिले के सभी मरीजों को सुई देने का निर्देश है.