भटके राही नाटक का मंचन
भटके राही नाटक का मंचन लक्ष्मीपुर . प्रखंड क्षेत्र के खिरिया गांव में जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर व एसपी जयंतकांत की उपस्थिति में मिशन इंद्रधनुष के तहत भटके राही नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से झारखंड राज्य के आये हुए कलाकारों ने समाज के मुख्य धारा से भटके युवकों को सुधारने […]
भटके राही नाटक का मंचन लक्ष्मीपुर . प्रखंड क्षेत्र के खिरिया गांव में जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर व एसपी जयंतकांत की उपस्थिति में मिशन इंद्रधनुष के तहत भटके राही नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से झारखंड राज्य के आये हुए कलाकारों ने समाज के मुख्य धारा से भटके युवकों को सुधारने के लिए नाटक का मंचन किया गया. नाटक के दौरान के दौरान रामा नामक युवक माओवादियों के बहकावे में आकर नक्सली बन जाता है और नक्सलियों द्वारा बेरहमी से उसकी पिटाई की जाती है और उसके पूरे परिवार को परेशान किया जाता है. इस नाटक में माओवादियों द्वारा लेवी के नाम पर कार्यों में व्यवधान डालने और लोगों को परेशान करने के बारे में बताया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम डाॅ कौशल किशोर ने कहा कि समाज के भटके हुए लोग नक्सलवाद के रास्ते पर चल कर इस प्रकार विकास के कार्यों को अवरुद्ध करते है. एसपी जयंतकांत ने अपने सबोधन में कहा कि नाटक के मंचन का मुख्य उद्देश्य है समाज के लोगों को माओवादियों का चरित्र चित्रण दिखा कर भटकने से रोकना. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुख्य धारा भटके हुए लोग समाज से जुड़ कर कार्य करें. इस अवसर पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय, बरहट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार,अवर निरीक्षक रामप्रताप पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.