नही रूक रहा अतक्रिमण…………..
नही रूक रहा अतिक्रमण………….. लखीसराय: शहर के अति व्यस्तम जगह पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से फुटपाथ का अतिक्रमण कर उस पर दुकान सजा दिया गया हैं जिससे आम लोगों को बाजार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. लोग जान जोखिम में डाल कर सड़क के बीच चलने को मजबूर […]
नही रूक रहा अतिक्रमण………….. लखीसराय: शहर के अति व्यस्तम जगह पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से फुटपाथ का अतिक्रमण कर उस पर दुकान सजा दिया गया हैं जिससे आम लोगों को बाजार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. लोग जान जोखिम में डाल कर सड़क के बीच चलने को मजबूर हैं जबकि जिला प्रशासन ने नप प्रशासन के द्वारा पैदल बाजार करने आने वाले लोगों के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया हैं. दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर परिषद के द्वारा नोटिस किया गया इसके अलावे अभियान चलाकर दुकानदार को हटाते हुए जुर्माना वसुला गया लेकिन दुकानदार अपनी आदत से बाज नही आ रहे जिस कारण नगर प्रशासन ठोस कदम उठाने पर मजबूर हो रहा हैं. इस संबंध में नप पदाधिकारी संतोष रजक ने बताया कि मामले को लेकर दुकानदारों को कई बार जुर्माना किया गया हे दुकानदार स्वयं जागरूक होकर अपना फुटपाथ छोड़ कर दुकान लगायें . जुर्माना की राशि की वसुली शुरू कर दी गई हैं.