आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो : 4(प्रदर्शन करते ग्रामीण)जमुई . सदर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव के विपिन मंडल व उसकी पत्नी रिंकू देवी, माला देवी, सुधा देवी, निर्मला देवी समेत दर्जनों लोगों ने 12 दिसंबर की देर संध्या मारपीट के मामले को लेकर एसपी कार्यालय के समक्ष […]
आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो : 4(प्रदर्शन करते ग्रामीण)जमुई . सदर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव के विपिन मंडल व उसकी पत्नी रिंकू देवी, माला देवी, सुधा देवी, निर्मला देवी समेत दर्जनों लोगों ने 12 दिसंबर की देर संध्या मारपीट के मामले को लेकर एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. विपिन मंडल ने बताया कि विगत 12 दिसंबर को गांव के ही अनिल मंडल, उपेंद्र मंडल व राजो मंडल के द्वारा मेरे घर के महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया था. इसको लेकर हमलोगों के ने महिला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. लेकिन अभी तक आरोपियों को पुलिस के ने गिरफ्तार नहीं किया है. इनलोगों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी करने व जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी.