टिकट की सेलिंग बढ़ने के बाद ही िसमुलतला में एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठाहराव : जीएम
सिमुलतला/झाझा : पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक (जीएम)आर के गुप्ता ने अपने हेडक्वाटर के सभी अधिकारियों के साथ बुधवार को सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया. श्री गुप्ता ने सुबह 9:27 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरते ही सर्वप्रथम स्टेशन के उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय का निरीक्षण किया. उन्होंने टिकट काउंटर पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट बुकिंग […]
सिमुलतला/झाझा : पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक (जीएम)आर के गुप्ता ने अपने हेडक्वाटर के सभी अधिकारियों के साथ बुधवार को सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया. श्री गुप्ता ने सुबह 9:27 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरते ही सर्वप्रथम स्टेशन के उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय का निरीक्षण किया.
उन्होंने टिकट काउंटर पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट बुकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी लिया. साथ ही रेलवे कर्मचारी एम पासवान का क्वाटर को देखा,सिमुलतला स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस की तैनाती नहीं रहने के बारे में जीएम के पूछे गये सवाल पर उनके साथ चल रहे डीआरएम एनके सच्चान ने कहा कि यहां अभी रेल पुलिस बैरक नहीं है. इसके अलावे उन्होंने मरम्मत की गयी पैदल ऊपरी पुल का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया.
साथ ही जेपी हाई स्कूल में स्थित एसएसबी इंस्पेक्टर आरबी राय से बातचीत किया. सिमुलतला में कुछ एक्सप्रेरस ट्रेन ठहराव की लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग के बारे में उन्होंने बताया कि सिमुलतला में प्रत्येक दिन मात्र एक हजार टिकट का सेल है.
जब तक यहां सेल नहीं बढ़ता, तब तक अतिरिक्त ट्रेन ठहराव होना संभव नहीं है. हालांकि इस दौरान सिमुलतला वासियों की ओर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के उप प्राचार्य डाॅ सुनील कुमार एवं समारीटन संस्थान के संस्थापक श्यामन घोष सहित कई अन्य लोगों ने सियालदह -बलिया एक्सप्रेस ,पटना धनबाद इंटरसिटी, पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सपे्रस सहित कई अन्य ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर आम जनता की हस्ताक्षर युक्त आवेदन जीएम को सौंपा.
इस पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि अभी सिर्फ स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जायेगा. इस दौरान उनके साथ सीपीआरओ रवि महापात्रा, आइबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय,स्टेशन प्रबंधक जीआर कांत,सिमुलतला थानाध्यक्ष नवनीश कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.