लखीसराय: पाकिस्तानी एसएमएस के आधार पर अवैध रुप से राशि लेनदेन मामले में कर्नाटक के मंगलूर से पिछले 23 नवंबर को गिरफ्तार दो लोगों को बिहार के लखीसराय जिला लाए जाने पर आज उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.एनआईए से प्राप्त अलर्ट के आधार पर पाकिस्तानी एसएमएस के आधार पर अवैध रुप से राशि लेनदेन करने वाले एक गिरोह की सरगना मानी जाने वाली आयशा बानो और उसका पति जुबैर को पिछले 12 नवंबर को लखीसराय जिला पुलिस ने मंगलूर से गिरफ्तार किया था.
आयशा और उसके पति जुबैर को लखीसराय जिला लाए जाने पर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पिछले 16 नवंबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जेल भेज दिया था.पिछले 18 नवंबर को इन दोनों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रिमांड लिए जाने के दौरान उनके द्वारा मुश्ताक अहमद और मो0 आशिक के बारे में जानकारी दिए जाने उन्हें पिछले 23 नवंबर को लखीसराय पुलिस ने मंगलूर से गिरफ्तार किया था.
मंगलूर से लखीसराय लाए गए मुश्ताक अहमद और मो0 आशिक को आज पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमर ज्योति श्रीवास्तव के समक्ष पेश किए जाने पर उन्होंने इन दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.