पंचायत चुनाव को लेकर कार्यशाला

पंचायत चुनाव को लेकर कार्यशाला फोटो : कार्यशाला को संबोधित करतीं प्रशिक्षिका.प्रतिनिधि, झाझा प्रखंड स्थित एक निजी धर्मशाला में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर महिला भावी जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक प्रर्मिला देवी ने चुनाव में नामांकन से लेकर मतगणना तक की जानकारी विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

पंचायत चुनाव को लेकर कार्यशाला फोटो : कार्यशाला को संबोधित करतीं प्रशिक्षिका.प्रतिनिधि, झाझा प्रखंड स्थित एक निजी धर्मशाला में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर महिला भावी जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक प्रर्मिला देवी ने चुनाव में नामांकन से लेकर मतगणना तक की जानकारी विस्तार पूर्वक बतायी़ उपस्थित सदस्यों को बतायी कि यदि आप आंगनबाड़ी सेविका,सरकारी शिक्षक ,जनवितरण प्रणाली या ऐसे सरकारी संस्थान से जुड़ें हो जहां से जनता को कोई लाभ पहुंचता हो तो ऐसे पद से त्याग पत्र देकर ही चुनाव में शामिल हो सकते हैं. बताया कि यदि आरक्षण का लाभ लेना चाहते हों तो जाति प्रमाणपत्र भी बनवा लें. प्रस्तावक उसी वार्ड या पंचायत का होना चाहिए़ प्रशिक्षक उपेंद्र प्रसाद, ललिता देवी, सुभाष तुरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायती चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है ताकि आने वाले दिनों में महिला सशक्तिकरण को गति दिया जा सके. प्रशिक्षकों ने यह भी बताया कि बिना किसी लोभ-मोह के चुनाव में स्वतंत्र होकर भाग लें.

Next Article

Exit mobile version