ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त लखीसराय. एक तरफ एक सप्ताह से घने कोहरे व बादल के कारण ठंड का मौसम में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था. वहीं गुरुवार को धूप उगते ही तेज पछुआ हवा से दिन भर ठंड का असर बना रहा. धूप उगने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस क्या ली कि तेज […]
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त लखीसराय. एक तरफ एक सप्ताह से घने कोहरे व बादल के कारण ठंड का मौसम में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था. वहीं गुरुवार को धूप उगते ही तेज पछुआ हवा से दिन भर ठंड का असर बना रहा. धूप उगने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस क्या ली कि तेज पछुआ हवा से ठंड का असर व बढ़ गया. लोग हवा के मारे पूरा दिन गरम कपड़े ही पहन कर ही अपने कामों का निबटारा कर सका. हालांकि हवा के कारण कनकनी से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. बावजूद इसके रोजमर्रा का कार्य दुकानदारी से लेकर खरीदारी ठंड हवा के झोंका में किसी-किसी तरह करवाया. वहीं खास कर दैनिक मजदूर को ठंड हवा का झोंका पूर्णत: प्रभावित किया जिससे दैनिक मजदूर दोपहर की धूप में थोड़ी बहुत काम करने के बाद धूप ढलते ही काम छोड़ कर वापस लौटा. ठंड हवा के कारण स्थानीय बाजार में भी प्रभाव देखा गया. वहीं खेतिहर मजदूर से लेकर पशुपालकों में अधिक असर पर रहा है. खास कर ठंड हवा के कारण दुधारू पशु पर खास असर होने के कारण दूध उत्पादन बाधित हो रहा है.