जाम से फिर परेशान रहा शहर

जाम से फिर परेशान रहा शहरफोटो संख्या 06चित्र परिचय: मुख्य सड़क पर सामान उतारता व्यापारीफोटो संख्या 07चित्र परिचय: स्टेशन के समीप शहीद द्वार के पास यात्री चढ़ाते चालकप्रतिनिधि, लखीसरायआये दिन शहर की मुख्य सड़कों पर जाम का नजारा आम होने के क्रम में गुरुवार को भी मुख्य सड़क पर जाम रहने के कारण कई स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

जाम से फिर परेशान रहा शहरफोटो संख्या 06चित्र परिचय: मुख्य सड़क पर सामान उतारता व्यापारीफोटो संख्या 07चित्र परिचय: स्टेशन के समीप शहीद द्वार के पास यात्री चढ़ाते चालकप्रतिनिधि, लखीसरायआये दिन शहर की मुख्य सड़कों पर जाम का नजारा आम होने के क्रम में गुरुवार को भी मुख्य सड़क पर जाम रहने के कारण कई स्कूली बच्चों के साथ ही अन्य लोगों को काफी परेशानी हुई. अहले सुबह से ही रेलवे स्टेशन के समीप ऑटो लगा दिये जाने व दालपट्टी मुहल्ले में मुख्य सड़क पर वाहन खाली करने के लिए रोक कर रखने के बाद तो दिन भर जाम का सिलसिला जारी रहा. सुबह में नो इंट्री लगने के कारण बड़े वाहनो का दबाव शहर पर कम रहा लेकिन फिर भी जाम की समस्या विकराल बनी रही. सुबह में जिला मुख्यालय स्थित कई विद्यालयों के वाहन जाम में फंसे रहे जिससे स्कूली बच्चे देर से घर पहुंचे. वहीं कार्यालय जाने वाले व अन्य कार्यों से बाजार पहुंचने वाले इस समस्या से जूझते नजर आये. दिन भर जाम रहने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में लगेे पुलिस पदाधिकारी व जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जाम में फंस जाने के कारण चंद कदमों की दूरी तय करने में चार पहिया वाहन तो दूर, साइकिल लेकर चलने वाले छात्र-छात्रा के अलावे अन्य लोग परेशान रहे. रेलवे पुल के नीचे ही जाम लगने के कारण वहां से कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण कई बाइक सवार भी घंटों जाम में फंसे रहे. कुछ बाइक सवार किऊल नदी में बने अस्थायी व कच्ची सड़क का सहारा लेकर गढ़ी मोड़ से निकल कर एनएच 80 पहुंचे. वहीं शहर में ही अन्य स्थानों तक पहुंचने वाले लोग जाम में फंसे रहे. हालांकि इस दौरान यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिस जवान बिनोद कुमार ठाकुर भी काफी परेशान दिखे. उन्होंने बताया कि वाहनों को एक तरफा जाने दिया जाता है किसी भी वाहन को ओवरटेक करने नहीं दिया जा रहा था जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल में रही.

Next Article

Exit mobile version