9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग अभियान में 128 यात्रियों से वसूला जुर्माना

चेकिंग अभियान में 128 यात्रियों से वसूला जुर्माना लखीसराय. गुरुवार को किऊल-झाझा व जमालपुर-मोकामा रेलखंड से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में किऊल स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान सीआइटी एसएन झा के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के दौरान कुल 128 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को हिरासत में लिया गया. जिनसे जुर्माना के रूप में […]

चेकिंग अभियान में 128 यात्रियों से वसूला जुर्माना लखीसराय. गुरुवार को किऊल-झाझा व जमालपुर-मोकामा रेलखंड से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में किऊल स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान सीआइटी एसएन झा के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के दौरान कुल 128 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को हिरासत में लिया गया. जिनसे जुर्माना के रूप में 44 हजार 915 रुपये की वसूली की गयी व बिना लगेज बुक कराये समान ले जा रहे 25 यात्रियों से 1250 रुपये जुर्माना के रूप में वसूली गयी. इस संबंध में सीआईटी एसएन झा ने बताया कि किऊल स्टेशन से गुजरनेवाली लंबी दूरी की ट्रेन में ज्यादातर बिना टिकट के यात्री पाये जाते हैं. विभाग के निर्देश पर राजस्व में इजाफा व बिना टिकट यात्रियों पर नकेल कसने के लिए टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्री को रेल सुविधा दे रही है. इसके एवज में यात्री अपने गंतव्य स्थान का टिकट लेकर ही यात्रा करें. इससे स्वयं सुरक्षित रहने के अलावे रेल को भी राजस्व दे रहे हैं. 19 दिसंबर को धरना लखीसराय. नेशनल हेराल्ड केस में अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी व अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके विरोध में 19 दिसंबर को डीएक कार्यालय के समीप धरना दिया जायेगा. यह जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें