छत से गिरकर बालक जख्मी
छत से गिरकर बालक जख्मीलखीसराय. गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के संत्तर मुहल्ला में नरेश पासवान का भतीजा छोटू छत से गिर कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बच्चे को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया. जानकारी के अनुसार छत पर तीन बच्चे खेल रहे थे, अचानक छत के किनारे से पैर […]
छत से गिरकर बालक जख्मीलखीसराय. गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के संत्तर मुहल्ला में नरेश पासवान का भतीजा छोटू छत से गिर कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बच्चे को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया. जानकारी के अनुसार छत पर तीन बच्चे खेल रहे थे, अचानक छत के किनारे से पैर फिसलने से छोटू छत से गिर गया. जिस कारण उसके सिर में काफी चोट आयी.