22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पीएमसीएच के डॉक्टर से भी लें परामर्श

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लखीसराय सदर अस्पताल में टेलीमेडिसीन केंद्र का उदघाटन योजना के प्रथम चरण में में लखीसराय सदर अस्पताल का किया गया चयन कंप्यूटरीकृत जांच की भी मिलेगी सुविधा लखीसराय:सदर अस्पताल के टेलीमेडिसीन रूम में बुधवार को राज्य की जनता को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं […]

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लखीसराय सदर अस्पताल में टेलीमेडिसीन केंद्र का उदघाटन

योजना के प्रथम चरण में में लखीसराय सदर अस्पताल का किया गया चयन

कंप्यूटरीकृत जांच की भी मिलेगी सुविधा

लखीसराय:सदर अस्पताल के टेलीमेडिसीन रूम में बुधवार को राज्य की जनता को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने वीडियो कांफं्रेसिंग के जरिये टेलीमेडिसीन केंद्र का उद्घाटन किया. सिविल सजर्न डॉ शशि भूषण प्रसाद शर्मा ने बताया कि टेली मेडिसीन केंद्र खुलने से अब जिलेवासियों की आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकेगी. सरकार द्वारा बिहार की जनता को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की योजना के प्रथम चरण में ही लखीसराय के सदर अस्पताल का चयन किया गया है. इस जिले के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. सीएस ने बताया कि टेलीमेडिसीन केंद्र द्वारा लोगों क ो पीएमसीएच, एनएमसीएच तथा आईजीआईएमएस से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंप्यूटरीकृत जांच जैसे इसीजी, ब्लड प्रेशर, टेंपरेचर, श्वास जांच, इएनटी, खून, बलगम एवं ब्लड शुगर आदि की जांच सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही सभी मरीजों को इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकार्ड के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श सेवा उपलब्ध हो सकेगी. टेलीमेडिसीन केंद्र का उद्घाटन के मौके पर डॉ विपिन कु मार, डॉ सुरेश शरण, डॉ आनंद शंकर शरण सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें