चिपकाया पोस्टर
चंद्रमंडीह/चकाई. थाना क्षेत्र के बामदह बाजार के कई स्थानों पर बीते रात्रि नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति पुन: दर्ज करा पुलिस को खुली चुनौती दी है. नक्सलियों द्वारा बामदह बाजार स्थित बीएमपी कैंप से कुछ ही दूरी पर बामदह हाट के आसपास के घर के दीवारों तथा चकाई -जमुई मुख्य मार्ग […]
चंद्रमंडीह/चकाई. थाना क्षेत्र के बामदह बाजार के कई स्थानों पर बीते रात्रि नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति पुन: दर्ज करा पुलिस को खुली चुनौती दी है. नक्सलियों द्वारा बामदह बाजार स्थित बीएमपी कैंप से कुछ ही दूरी पर बामदह हाट के आसपास के घर के दीवारों तथा चकाई -जमुई मुख्य मार्ग के बामदह चौराहा पर आठ पोस्टर चिपकाया है. चिपकाये गये पोस्टर में बामदह में कैंप बैठाने वाले विकास साह, अमित, सुधीर मोदी, मुन्ना केशरी, लालो साह को जनता के जन अदालत में विचार कर सजा देने की बात लिखी गयी है. वहीं दूसरे परचे में बामदह कैंप को वहां रोकने का काम जो जो व्यक्ति किये है उनलोगों से अपील है कि एक माह के अंदर कैंप हटवा दें नहीं तो इसकी सजा मौत होगी. इसी तरह तीसरे पर्चे में बामदह में पुलिस कैंप बैठाने वाले व्यक्ति को पहचाने और जनता के जन अदालत में विचार कर सजा दें की बात लिखी है. सभी पोस्टरों के नीचे निवेदक भाकपा माओवादी लिखा गया है. पोस्टर चिपकाये जाने की खबर बुधवार सुबह पाते ही चंद्रमंडीह पुलिस बामदह बाजार पहुंच कर माओवादियों द्वारा सभी जगह चिपकाये गये पोस्टरों को उखाड़ कर थाने पर ले गई. इधर नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है.