गरीब व अनाथ बच्चों के बीच बांटी गयी सामग्री

गरीब व अनाथ बच्चों के बीच बांटी गयी सामग्री झाझा. मुख्यालय स्थित बचपन प्ले स्कूल में डोनेशन डे दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा गरीब व अनाथ बच्चों के बीच मिठाई, कपड़ा, जूता, चप्पल समेत अन्य उपयोगी सामानों का वितरण किया गया. विद्यालय के निदेशक राजेश सिंह, प्राचार्या सीमा सिंह ने जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:35 PM

गरीब व अनाथ बच्चों के बीच बांटी गयी सामग्री झाझा. मुख्यालय स्थित बचपन प्ले स्कूल में डोनेशन डे दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा गरीब व अनाथ बच्चों के बीच मिठाई, कपड़ा, जूता, चप्पल समेत अन्य उपयोगी सामानों का वितरण किया गया. विद्यालय के निदेशक राजेश सिंह, प्राचार्या सीमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इसी के तहत डोनेशन डे भी मनाया जाता है. साथ ही कहा की इस दौरान वितरित करने वाले सामग्री की व्यवस्था भले ही स्कूल प्रबंधन करती है लेकिन सामानों का वितरण नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों ही कराया जाता है. इससे बच्चों में सुसंस्कार का बीजारोपण हो सके. इसके अलावा बच्चों में संस्कृति और अच्छे संस्कार देने को लेकर समय-समय पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. कार्यक्रम के दौरान बच्चे काफी आहलादित हो रहे थे. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version