संसाधनों की कमी का रोना रो रहा उच्च वद्यिालय सोनपै

संसाधनों की कमी का रोना रो रहा उच्च विद्यालय सोनपै उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त होने के डेढ़ साल बाद भी नसीब नहीं हो पाया है अपना भवनविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का है घोर अभाव फोटो : 1 जर्जर विद्यालय भवन.प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के गरसंडा पंचायत के सोनपै गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:35 PM

संसाधनों की कमी का रोना रो रहा उच्च विद्यालय सोनपै उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त होने के डेढ़ साल बाद भी नसीब नहीं हो पाया है अपना भवनविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का है घोर अभाव फोटो : 1 जर्जर विद्यालय भवन.प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के गरसंडा पंचायत के सोनपै गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय संसाधनों की कमी की वजह से अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. राज्य सरकार द्वारा मध्य विद्यालय सोनपै को विगत 20 जून को भले ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा तो दे दिया गया है, लेकिन आज तक विद्यालय को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से विद्यालय में नामांकित छात्र मध्य विद्यालय के पुराने जर्जर भवन में पढ़ने को विवश हैं. विद्यालय में फिलहाल छह कमरे हैं, जिनका निर्माण लगभग 28 वर्ष पूर्व हुआ है और इनकी स्थिति बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. इन कमरों के छत का प्लास्टर अक्सर टूट कर गिरता रहता है. जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. छह कमरों में से मात्र तीन कमरे में ही वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम तक के 520 छात्र-छात्राओं और वर्ग नवम व दशम के 83 छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए विवश होना पड़ रहा है. विद्यालय परिसर स्थित शौचालय की स्थिति जर्जर है और विद्युत आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के बच्चों के पठन-पाठन हेतु छह शिक्षक पूर्व से कार्यरत हैं और नवम व दशम के बच्चों के पठन-पाठन हेतु दो शिक्षक का पदस्थापन किया गया है. विद्यालय परिसर में ना तो पुस्तकालय या बालिका शौचालय की भी व्यवस्था है. जिसके कारण छात्राओं को भी काफी परेशानी से जूझना पड़ता है. कहते हैं प्रधानाध्यापक इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक कुमार जितेंद्र ने बताया कि विद्यालय व्याप्त अव्यवस्था के बारे में विभाग को लिखा गया है. लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनपै के दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर विद्यालय को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version