पूर्व नक्सली को बम से उड़ाया
पूर्व नक्सली को बम से उड़ायाडढ़वा पंचायत के मझलिटिल्हा गांव की घटनाघात लगाये अपराधियों ने दिया वारदात को अंजामचंद्रमंडीह के ठाड़ी पंचायत स्थित बिशोदाह का रहनेवाला था विवेक यादवफोटो 6 घटनास्थल पर शव काे देखते पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह(जमुई)थाना क्षेत्र के डढ़वा पंचायत अंतर्गत मझलिटिल्हा गांव में अपराधियों ने पूर्व नक्सली सदस्य विवेक यादव की हत्या […]
पूर्व नक्सली को बम से उड़ायाडढ़वा पंचायत के मझलिटिल्हा गांव की घटनाघात लगाये अपराधियों ने दिया वारदात को अंजामचंद्रमंडीह के ठाड़ी पंचायत स्थित बिशोदाह का रहनेवाला था विवेक यादवफोटो 6 घटनास्थल पर शव काे देखते पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह(जमुई)थाना क्षेत्र के डढ़वा पंचायत अंतर्गत मझलिटिल्हा गांव में अपराधियों ने पूर्व नक्सली सदस्य विवेक यादव की हत्या शुक्रवार अहले सुबह बम मार कर कर दी. मृतक विवेक यादव पर नक्सली संगठन के लिए काम करने को लेकर थाना में दो हत्याकांड में मामले दर्ज हैं. वह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ही ठाड़ी पंचायत के बिशोदाह का रहनेवाला था़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जेल से निकलने के बाद देवघर में रहता थासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवेक पांचवी क्लास में पढ़ाई के दौरान ही नक्सली संगठन से जुड़ गया था़ पहली बार वर्ष 2006 में बामदह निवासी तत्कालीन चौकीदार बासो पासवान की हत्या का आरोप उस पर लगा था़ इसके बाद वर्ष 2007 में बामदह निवासी समीर बर्णवाल व उमेश बर्णवाल की हत्या का भी आरोपी बना था. इन हत्याकांडों में गिरफ्तार होकर जमुई जेल भी जा चुका था़ वर्ष 2009 में कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था. इसके बाद पुन: गिरफ्तार होने पर सजा काटकर कुछ दिनों पहले ही जेल से निकला था़ जेल से निकलने के बाद विवेक देवघर में रह रहा था़ वहीं से ठाड़ी आना जाना करता था़ आज सुबह सात बजे वह डढ़वा पंचायत के धवाना गांव के आगे मझलिटिल्हा गांव ताड़ी पीने गया था़ इसी दौरान अपराधियों ने बम मार कर उसकी हत्या कर दी.