रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर मुकदमा दायर

रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर मुकदमा दायर जमुई. सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया निवासी रंजीत भगत ने सीजेएम के न्यायालय में परिवाद दायर कर रान्हन (सिकंदरा) निवासी विजय यादव पर रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर परिवाद दायर किया. दायर परिवाद में रंजीत भगत ने पेपर का पैसा मांगने पर विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:54 PM

रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर मुकदमा दायर जमुई. सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया निवासी रंजीत भगत ने सीजेएम के न्यायालय में परिवाद दायर कर रान्हन (सिकंदरा) निवासी विजय यादव पर रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर परिवाद दायर किया. दायर परिवाद में रंजीत भगत ने पेपर का पैसा मांगने पर विजय यादव पर दुकान में घुस कर मारपीट करने व गाली-गलौज करने,20 हजार रूपया की रंगदारी मांगने व दुकान में रखे सामान को इधर-उधर क्षत विक्षत कर देने की भी बात कही है.