बेरोजगार युवकों का सुरक्षा गार्ड में होगा नियोजन

बेरोजगार युवकों का सुरक्षा गार्ड में होगा नियोजनलखीसराय. आगामी 22 से 24 दिसंबर 2015 तक बैद्यनाथ आइटीआइ कॉलेज पचना रोड चांदनी चौक विशहरी स्थान में सुरक्षा गार्ड के पद पर सैकड़ो नवयुवकों की नियुक्ति होगी. जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार व कंपनी के भर्ती अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि चयनित युवकों को भविष्य निधि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:26 PM

बेरोजगार युवकों का सुरक्षा गार्ड में होगा नियोजनलखीसराय. आगामी 22 से 24 दिसंबर 2015 तक बैद्यनाथ आइटीआइ कॉलेज पचना रोड चांदनी चौक विशहरी स्थान में सुरक्षा गार्ड के पद पर सैकड़ो नवयुवकों की नियुक्ति होगी. जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार व कंपनी के भर्ती अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि चयनित युवकों को भविष्य निधि, पेंशन बीमा, मेडिकल इत्यादि कि सुविधा दी जायेगी. सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा सैकड़ों युवकों का चयन कर उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. युवकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति व रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा. इधर विभाग के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन के लिए तैयारी की जा रही है. इससे बेरोजगार नव युवकों में उत्साह देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version