नवीन की पुण्य तिथि मनी…………

नवीन की पुण्य तिथि मनी…………फोटो संख्या 03चित्र परिचय: पुण्य तिथि में उपस्थित लोगलखीसराय: शुक्रवार को मगही के कबीर जन कवि मथुरा प्रसाद नवीन की पुण्य तिथि साहित्य सर्जना परिषद बड़हिया के तत्वावधान में मथुरा प्रसाद नवीन चेतना समिति के स्टेशन रोड एम डी लेन स्थित कैंप कार्यालय में समारोह पूर्वक मनायी गयी. भावपूर्ण स्मरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:42 PM

नवीन की पुण्य तिथि मनी…………फोटो संख्या 03चित्र परिचय: पुण्य तिथि में उपस्थित लोगलखीसराय: शुक्रवार को मगही के कबीर जन कवि मथुरा प्रसाद नवीन की पुण्य तिथि साहित्य सर्जना परिषद बड़हिया के तत्वावधान में मथुरा प्रसाद नवीन चेतना समिति के स्टेशन रोड एम डी लेन स्थित कैंप कार्यालय में समारोह पूर्वक मनायी गयी. भावपूर्ण स्मरण के तहत जुटे साहित्य प्रेमी व साहित्य सर्जकों ने नवीन जी की कालजयी रचनाओं का पाठ किया व उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनसे जुड़ी यादें मुलाकातें साझा की. बतौर पुण्यतिथि समारोह के अध्यक्ष प्रख्यात साहित्यकार डा. सत्येन्द्र अरूण ने कहा कि जन कवि नवीन का व्यक्तित्व अदभुत व जादुइ था. जो उनसे मिलता था अथवा कविता पाठ सुनता था उन्हीं का हो जाता था. उनकी सादगी, सरलता, निर्भीकता व बेवाकपन उनकी कृतियों में साफ झलकती थी. सही मायने में लोक सर्जक मथुरा प्रसाद नवीन ने इतिहास गढ़ा. मंच संचालन कर रहे साहित्य प्रेमी केएम सिंह ने कहा कि नवीन जी की रचनाओं में माटी की मिठास व सच्ची संवेदना थी. वह अपनी रचनाओं व शख्सियत में पुरी तरह सहज थे. नवीन जी कविता के किसान थे. लोक जीवन की परंपरा को नइ जान दी. सामाजिक चिंतन शिववालक सिंह ने कहा कि नवीन जी की रचनाएं आम लोगों की जिंदगी का सीधा सच्चा प्रतिबिंब है. डा. रामकुमार, सुजीत कुमार, आकाश गुंजन, कवि देवेन्द्र आजाद, चंदमौली सिंह, छबिला सिंह, अभय कुमार, अनमोल कुमार, अमित कुमार, रितेश कुमार, अभय कुमार, आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version