Advertisement
शीतलहर से नहीं मिली राहत
लखीसराय : ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी पूरे जिले में लोग कनकनी से परेशान रहे. सर्द हवाओं के कारण लोगों को अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा था. लोग सारा दिन गरम कपड़े स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी आदि पहने रहे. सारा दिन सूरज बादलों की ओट […]
लखीसराय : ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी पूरे जिले में लोग कनकनी से परेशान रहे. सर्द हवाओं के कारण लोगों को अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा था. लोग सारा दिन गरम कपड़े स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी आदि पहने रहे. सारा दिन सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा व लोगों को खिली धूप नसीब नहीं हो पायी. इससे खास कर बाइक पर सवार लोगों की परेशानी बनी रही. शीतलहर के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानी बनी रही. बावजूद इसके लोग पुराने कार्टून, लकड़ी आदि जला कर आग के नजदीक जमे रहे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल ठंड से राहत मिलता नहीं दिख रहा.
छुट्टी की बाट जोह रहे बच्चे
कड़ाके की ठंड के बावजूद भी विद्यालयों में अब तक छुट्टी नहीं हो पायी है. श्रवण वर्मा, रामजीवन गुप्ता, विमल, राकेश आदि अभिभावकों ने बताया कि शीतलहर अब जानलेवा साबित हो रही है. इससे खासकर बच्चे व वृद्ध लोगों के बीमार होने का खतरा बना रहता है.
स्कूलों में बच्चों के ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में न्यूनतम तापमान में गिरावट से बच्चे के बीमार होने का खतरा बना रहता है.
खिली धूप से वंचित रहे लोग
शुक्रवार को लोगों को खिली धूप का दर्शन नहीं हो पाया. सूर्य सारा दिन बादलों की ओट में छिपा रहा. जिससे कनकनी बनी रही. लोग घरों व अन्य जगहों पर अलाव के समीप दुबके रहे. शीतलहर की वजह से दैनिक कामकाज प्रभावित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement