ठंड से ज्यादा लोग हो रहे हैं बीमार

ठंड से ज्यादा लोग हो रहे हैं बीमार लखीसराय. मौसम के करवट बदलने से बढ़ी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिसके असर से शीत प्रधान बीमारी दमा, खांसी व बच्चों में निमोनिया रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस संबंध में डा सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ठंड की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:37 PM

ठंड से ज्यादा लोग हो रहे हैं बीमार लखीसराय. मौसम के करवट बदलने से बढ़ी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिसके असर से शीत प्रधान बीमारी दमा, खांसी व बच्चों में निमोनिया रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस संबंध में डा सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ठंड की शुरुआत में लोगों की लापरवाही के कारण अक्सर लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस मौसम के कारण कफ,सदी,जुकाम जैसी बीमारियां मौसम के प्रभाव के कारण होता है. जिसको शरीर धीरे धीरे एडजस्ट कर लेता है. जबकि दमा व बच्चों के निमोनिया में सावधानी बरतनी चाहिए . चिकित्सक से इलाज करने में तत्परता नहीं बरती जाय तो इस प्रकार की बीमारी जानलेवा भी बन सकती है. सड़क पर नाली के कूड़ा से परेशानीलखीसराय: नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप मुख्य सड़क पर नाले से निकाले गये कचरे को नगर परिषद कर्मी के द्वारा नहीं उठाये जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार यह मार्ग लोगों के आवागमन का साधन है.नाले के कचरे सड़क पर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें कि इस मार्ग का इस्तेमाल पूरे शहर वासी बाजार करने के लिए करते है वाहन के द्वारा कचरा उड़ कर कपड़े को गंदे कर देते है. नाले के कचरे सड़क पर रहने के कारण रास्ते से गुजरते वक्त लोग नाक पर रूमाल रख कर गुजरने का मजबूर हैं. इस संबंध में नप के कर्मचारी जितेंद्र राउत ने बताया कि नाले की गंदगी को सूखते ही उठा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version