धान के पुंज में लगी आग, लाखों की फसल राख

धान के पुंज में लगी आग, लाखों की फसल राख सिकंदरा. थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया गांव में शनिवार को धान के पुंज में आग लग जाने से लाखों रुपये का धान जल गया. मालूम हो कि महादेव सिमरिया में काली मंदिर के पीछे स्थित दीपक सिंह पेसर स्व चंद्रिका प्रसाद सिंह के खलिहान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:37 PM

धान के पुंज में लगी आग, लाखों की फसल राख सिकंदरा. थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया गांव में शनिवार को धान के पुंज में आग लग जाने से लाखों रुपये का धान जल गया. मालूम हो कि महादेव सिमरिया में काली मंदिर के पीछे स्थित दीपक सिंह पेसर स्व चंद्रिका प्रसाद सिंह के खलिहान में शनिवार को अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटों ने खलिहान में लगे धान के तीन पुंज को अपने आगोश में ले लिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने सीमित संसाधनों के बूते आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक तीन पुंज में धान का लगभग 50 हजार आटी जल कर राख हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर जमुई से पहुंची दमकल ने आग पर पूर्णता काबू पाया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार व अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार भारती ने घटनास्थल पर पहुंच कर आगजनी में हुए नुकसान का जायजा लिया. पीडि़त किसान दीपक कुमार ने पदाधिकारियों को आगजनी में दो लाख रुपये की फसल नष्ट होने की जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version