बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराना प्राथमिकता
बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराना प्राथमिकता झाझा. नगर पंचायत की जो भी योजनाएं हो मिल बैठ कर उसे मूर्तरूप दें ताकि आने वाले समय में झाझा नगर का सौंदर्य बढ़े. झाझा में बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराना मेरी प्राथमिकता में एक है. उक्त बातें झाझा विधायक डाॅ रवींद्र यादव ने नगर […]
बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराना प्राथमिकता झाझा. नगर पंचायत की जो भी योजनाएं हो मिल बैठ कर उसे मूर्तरूप दें ताकि आने वाले समय में झाझा नगर का सौंदर्य बढ़े. झाझा में बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराना मेरी प्राथमिकता में एक है. उक्त बातें झाझा विधायक डाॅ रवींद्र यादव ने नगर पंचायत में आयोजित बैठक के दौरान कही. मौके पर उन्होंने नगर पंचायत सदस्यों से कहा यदि झाझा के विकास के लिए बड़ी से बड़ी योजनाएं बनाने की जरुरत हो तो जरूर बनावें में इसे पटना से पास कराने में हर संभव मदद करूंगा. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण,प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास विहीन को आवास मुहैया कराना,शहर में गंदगी ना फैले इसके लिए डोर-टू-डोर कूड़ा का ठाव समेत कई योजनाओ पर विस्तृत रूप से चर्चा कर योजना बनाई गयी. बैठक के दौरान 2400 राशन कार्ड के बदले मात्र 220 राशन कार्ड बनने पर सदस्यों ने एतराज जताया. बैठक में इस बाबत जिला पदाधिकारी से मिलने की बात उठाई गयी. बैठक में शौचालय साफ कराने की मशीन ,कूड़ा फेंकने की ठेला समेत कई सामानों की खरीदारी पर मुहर लगायी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा ने झाझा के सवांर्गीण विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन पासवान ने किया. इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय यादव, मीरा सिन्हा ,राकेश कुमार सिंह, रंजन अकेला ,पवन राम ,सज्जाद अंसारी ,गीता देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सिंहा, मुंशी साव समेत कई सदस्य मौजूद थे.