दसवीं की जांच परीक्षा में छात्राओं ने लिया भाग
दसवीं की जांच परीक्षा में छात्राओं ने लिया भाग कैंपस पेज के लिएफोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : जांच परीक्षा में उपस्थित छात्र प्रतिनिधि, मुंगेर ————जिले भर में चल रही दसवीं की जांच परीक्षा अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं. परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्यता को लेकर छात्र- छात्राओं की जागरूकता देखते बन […]
दसवीं की जांच परीक्षा में छात्राओं ने लिया भाग कैंपस पेज के लिएफोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : जांच परीक्षा में उपस्थित छात्र प्रतिनिधि, मुंगेर ————जिले भर में चल रही दसवीं की जांच परीक्षा अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं. परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्यता को लेकर छात्र- छात्राओं की जागरूकता देखते बन रही है. प्रत्येक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शांति जगदंबी आर्य बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 172 छात्राओं ने भाग लिया. यह जांच परीक्षा 15 दिसंबर से आरंभ की गयी है. इस परीक्षा में सफल हाने वाले छात्राओं को ही मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेने के लिए फार्म भरने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को संस्कृत की परीक्षा ली जायेगी तथा मंगलवार को ऐक्षिक व प्रायोगिक की परीक्षा होगी. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढ़ी, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सीताकुंड सहित अन्य विद्यालयों में भी शांतिपूर्ण ढंग से दसवीं की जांच परीक्षा ली जा रही है.