शक्षिक के बदले उनके रश्तिेदार आते हैं वद्यिालय
शिक्षक के बदले उनके रिश्तेदार आते हैं विद्यालय सोनो. नवीन प्राथमिक विद्यालय देवरूखी में शनिवार को जब लोक सेवक संस्थान द्वारा शिक्षा जागरूकता शिविर लगाया गया तब उक्त विद्यालय में कई अनियमितता सामने आयी. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव लीलो यादव ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षक व दो शिक्षिका कार्यरत हैं परंतु […]
शिक्षक के बदले उनके रिश्तेदार आते हैं विद्यालय सोनो. नवीन प्राथमिक विद्यालय देवरूखी में शनिवार को जब लोक सेवक संस्थान द्वारा शिक्षा जागरूकता शिविर लगाया गया तब उक्त विद्यालय में कई अनियमितता सामने आयी. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव लीलो यादव ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षक व दो शिक्षिका कार्यरत हैं परंतु एक शिक्षक पवन पंडित विद्यालय आते ही नहीं है़ं शनिवार को विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार की जगह उनके पिता बच्चों को पढ़ाने आये थे. जबकि विद्यालय की शिक्षिका सुनीता देवी के बदले उनके पति शिक्षक बने बैठे थे़ ग्रामीणों ने इन शिक्षको के विलंब से विद्यालय आने की बात कार्यक्रम के दौरान बताया़ बताते चलें कि विद्यालय में कुल नामांकित 151 बच्चों की जगह महज 40 बच्चे उपस्थित पाए गए . साथ ही बताया कि यहां कार्यरत शिक्षक के नहीं आने से विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था ध्वस्त हो कर रह गया है.हम अपने बच्चों के शिक्षा व अन्य बातों के बाबत कोई बात भी इनसे नहीं कर सकते हैं.ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर यहां के पदाधिकारी को भी सूचित करने का भी कोई लाभ नहीं प्रतीत हो रहा है.