सामाजिक अंकेक्षण समिति का हुआ गठन
सामाजिक अंकेक्षण समिति का हुआ गठन -आंगनबाड़ी केंद्र बलथर में बच्चे का हुआ अन्नप्राशन संस्कारफोटो : 6 (आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार. सोनो. समेकित बाल विकास सेवा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी भाग बलथर स्थित केंद्र संख्या 31 पर वार्ड सदस्य सह सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष दिनेश पंडित की अध्यक्षता में 15 […]
सामाजिक अंकेक्षण समिति का हुआ गठन -आंगनबाड़ी केंद्र बलथर में बच्चे का हुआ अन्नप्राशन संस्कारफोटो : 6 (आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार. सोनो. समेकित बाल विकास सेवा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी भाग बलथर स्थित केंद्र संख्या 31 पर वार्ड सदस्य सह सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष दिनेश पंडित की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. इसमें वार्ड सदस्य पदेन अध्यक्ष के अलावे पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, द्रौपदी देवी, आंगनबाड़ी सेविका कुमारी गुड़िया, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निहारिका व विद्यालय के शिक्षक को पदेन सदस्य बनाया गया. समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही की समीक्षा की गयी. केंद्र पर संचालित तमाम गतिविधियों की समीक्षा के बाद आंगनबाड़ी विकास समिति गठन बैठक की भी समीक्षा की गयी. कार्यक्रम के दौरान चंद्रिका कुमार यादव नामक एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया. इसके तहत बच्चे को खीर खिलाते हुए कटोरी व चम्मच प्रदान किया गया. मौके पर बच्चे की मां मंजू देवी व पिता तल्लु यादव के अलावे उद्दीपिका अर्पना सिंह,सेविका कुमारी गुडि़या,सहायिका रेशमी देवी व कई ग्रामीण मौजूद थे.