संभल कर चलें, पैर में आ सकती है मौच
संभल कर चलें, पैर में आ सकती है मौचअलीगंज. प्रखंड स्थित नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग पर परसामा पेट्रोल पंप के समीप से खड़गपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क के जर्जर हो जाने से वाहनों के साथ साथ आम लोगों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर इस सड़क पर आपकी नजर […]
संभल कर चलें, पैर में आ सकती है मौचअलीगंज. प्रखंड स्थित नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग पर परसामा पेट्रोल पंप के समीप से खड़गपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क के जर्जर हो जाने से वाहनों के साथ साथ आम लोगों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर इस सड़क पर आपकी नजर जरा सा इधर उधर हुआ कि आप घायल हुए. ग्रामीण उपेंद्र कुमार उमाशंकर वरुण कुमार, अशोक प्रसाद, महादेव मांझी बताते हैं कि इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससें दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ-साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणो ने स्थानीय प्रशासन से सड़क निर्माण करवाने की मांग की है.