ठंड बढ़ी, अलाव की व्यवस्था नहीं

ठंड बढ़ी, अलाव की व्यवस्था नहींप्रतिनिधि, लखीसरायकई दिनों से मौसम के तापमान में गिरावट होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, लेकिन इससे निबटने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. संजय कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार रोहित कुमार आदि से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:56 PM

ठंड बढ़ी, अलाव की व्यवस्था नहींप्रतिनिधि, लखीसरायकई दिनों से मौसम के तापमान में गिरावट होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, लेकिन इससे निबटने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. संजय कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार रोहित कुमार आदि से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी तौर पर ठंड से निबटने के लिए अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. मौसम परिवर्तन व पारा लुढ़कने के बावजूद भी सरकारी तौर पर व्यवस्था नहीं की गयी. इन लोगों ने बताया कि ठंड के कारण गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. अलाव व गरीबों के बीच कंबल वितरण नहीं किया जा रहा है. इस बीच ठंड के असर से बचने के लिए संपन्न वर्ग के लोग गरम कपड़े में लिपटे नजर आ रहे हैं. वहीं बच्चे व बुजुर्गों को विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है. ठंड के दिनों में लोगों को गुनगुना पानी भरपूर मात्रा में पीनी चाहिए. जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से मजदूर वर्ग के लोग काफी परेशान हैं. इस संबंध में एसडीओ अंजनी कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version