धूमधाम से मनायी जायेगी जयंती

धूमधाम से मनायी जायेगी जयंती जमुई. मुख्यालय स्थित सुन्नी उलेमा बोर्ड़ कार्यालय में स्थानीय लोगों की एक बैठक रविवार को सल्लाहो अलैह वसल्लम साहब की जंयती को धूमधाम से मनाने को लेकर की गयी. इस मौके पर उपस्थित सुन्नी उलेमा बोर्ड़ के सचिव मौलाना जियाउररसूल गफ्फारी ने बताया कि चौबीस दिसंबर को मो साहब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:28 PM

धूमधाम से मनायी जायेगी जयंती जमुई. मुख्यालय स्थित सुन्नी उलेमा बोर्ड़ कार्यालय में स्थानीय लोगों की एक बैठक रविवार को सल्लाहो अलैह वसल्लम साहब की जंयती को धूमधाम से मनाने को लेकर की गयी. इस मौके पर उपस्थित सुन्नी उलेमा बोर्ड़ के सचिव मौलाना जियाउररसूल गफ्फारी ने बताया कि चौबीस दिसंबर को मो साहब की जयंती के अवसर पर खैरा रोड स्थित ईदगाह मैदान से एक जुलूस निकाला जायेगा.जो पूरे बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों के बीच मो. साहब के समाज में शांति व भाईचारा के संदेश को प्रसारित करेंगें. श्री गफ्फारी ने बताया कि जयंती के अवसर पर समाज के गरीब परिवार के बीच कम्बल आदि वितरण करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर मौलाना शमशीर,हाफिज अबुल कलाम,मो. खुर्शीद, मो छोटू, मो महताब, मो डब्लू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version