अंतरज्जीय हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता

अंतरज्जीय हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता लखीसराय : अंतराज्जीय हथियार तस्कर गिरोह के लिये काम करने वाला ओ कोरियर की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इनसे कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना जतायी जा रही है. अधर पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:43 PM

अंतरज्जीय हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता

लखीसराय : अंतराज्जीय हथियार तस्कर गिरोह के लिये काम करने वाला ओ कोरियर की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इनसे कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना जतायी जा रही है. अधर पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने बताया कि एसटीएफ के सहयोग से सूर्यगढ़ा थानाघ्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर दोनों हथियार तस्करों की गिरफ्तारी हो सकी.

उनके पास से पुलिस ने तीन स्वचालित पिस्टल, 05 मैगजीन, 7.62 बोर का 40 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व तीन सौ रुपया नकद बरामद किया. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो हथियार तस्कर हथियारों के साथ जा रहे हैं.

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने कमला ऑयल सेंटर के समीप से घात लगा कर मुंगेर जिले के धरहरा थाना अंतर्गत ईटवा गांव निवासी मिथलेश कुमार व वक्सर जिले के जलीलपुर निवासी गंगासागर राजभर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों बक्सर जिले के चौसा थाना क्षेत्र के जितेंद्र उपाध्याय के लिये हथियारों की तस्करी करते थे.

इस कार्य के लिये प्रति पिस्टल उन्हें एक हजार रुपये दिये जाते थे. पुलिस गिरफ्तार हथियार तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इधर मिथलेश ने बताया कि जितेंद्र उपाध्याय बड़े पैमाने पर हथियार की तस्करी करता है. उनके यहां दर्जनों हथियार कोरियर कार्यरत हैं. मिथलेश के मुताबिक पिछले दो माह से जितेंद्र के लिये हथियार कोरियर का काम कर रहे थे.

जितेंद्र उपाध्याय ईंट भट्ठा का कार्य भी करता है. इस आर में अंतराज्जीय हथियार तस्कर गिरोह का संचालन करता है. मुंगेर में हथियार की आपूर्ति कौन करता है, उसे पता नहीं. लेकिन जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पैकेट के साथ रेलवे टिकट दिया जाता था. वहां से डीएमयू से किऊल आकर सुपर से बक्सर जाया करता था.

Next Article

Exit mobile version