हिंदुस्तान यूनी लीवर के लाखों रुपये के माल लूटे

सिकंदरा (जमुई) : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बसैया गांव के पास शनिवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने हिंदुस्तान यूनी लीवर कंपनी के लाखों रुपये के माल समेत एक ट्रक को लूट लिया. मुंगेर जा रहा था ट्रकहिंदुस्तान यूनी लीवर कंपनी के सर्फ, साबुन व अन्य उत्पादों को लेकर पटना से मुंगेर जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 8:15 PM

सिकंदरा (जमुई) : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बसैया गांव के पास शनिवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने हिंदुस्तान यूनी लीवर कंपनी के लाखों रुपये के माल समेत एक ट्रक को लूट लिया. मुंगेर जा रहा था ट्रकहिंदुस्तान यूनी लीवर कंपनी के सर्फ, साबुन व अन्य उत्पादों को लेकर पटना से मुंगेर जा रहा था ट्रक.

इसी दौरान सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर बसैया गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने बांस बल्ला व पत्थर लगा कर ट्रक को रोक लिया और ट्रक पर सवार ट्रक मालिक बटिया निवासी राजू वर्णवाल व बामदह निवासी चालक सोमर मरांडी व खलासी गोलू तोगी के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चल दिया.

खैरा रोड में तीनों को छोड़ दियाखैरा रोड में तीन चार किलोमीटर दूर जाने के बाद अपराधियों ने ट्रक मालिक, चालक व खलासी को सुनसान जगह पर उतार कर ट्रक लेकर फरार हो गया. ट्रक मालिक व चालक ने खैरा थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी,

लेकिन घटना स्थल सिकंदरा थाना क्षेत्र में होने के कारण रविवार को सिकंदरा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं ट्रक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version