25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू की परीक्षा में शामिल हुए 180 परीक्षार्थी

इग्नू की परीक्षा में शामिल हुए 180 परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में सोमवार को इग्नू टर्म्स परीक्षा दो पाली में हुई. जहां बीलएआइ (लॉ), इकोनोमिक्स, हिंदी, इतिहास, पॉलटिकल साइंस, एमए एवं गणित की परीक्षा हुई. परीक्षा में लगभग 180 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. पर्यवेक्षक […]

इग्नू की परीक्षा में शामिल हुए 180 परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में सोमवार को इग्नू टर्म्स परीक्षा दो पाली में हुई. जहां बीलएआइ (लॉ), इकोनोमिक्स, हिंदी, इतिहास, पॉलटिकल साइंस, एमए एवं गणित की परीक्षा हुई. परीक्षा में लगभग 180 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. डीपी सिंह मौजूद थे. समन्वयक सह परीक्षा नियंत्रक डॉ एसपी वर्मा ने बताया कि इग्नू की परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार जून एवं दिसंबर माह में होती है. इसमें मुंगेर ही नहीं बिहार के अन्य जिलों से भी परीक्षार्थी पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में बीएड, बीएससीएन नर्सिंग, सोशलॉजी, डिप्लोमा टूरिज्म, लाइव साइंस एवं द्वितीय पाली में पॉलटिकल साइंस, हिंदी एवं इतिहास की परीक्षा होगी. परीक्षा की निगरानी डॉ एमए ओ जोहर, प्रो. आरएन गुप्ता कर रहे थे. हिंदी की परीक्षा में उपस्थित हुए 352 परीक्षार्थी फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : परीक्षा देते परीक्षार्थी. मुंगेर. आर डी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में सोमवार को स्नातक पार्ट-1 का बीए सब्सिडियरी की परीक्षा ली गयी. यहां जमालपुर कॉलेज जमालपुर का परीक्षा केंद्र है. परीक्षा नियंत्रक डॉ एसपी वर्मा ने बताया कि सोमवार को आरबी हिंदी की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 371 परीक्षार्थियों में 352 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बीकॉम प्रिंसपुल ऑफ इकोनॉमिक्स एवं बुधवार को प्रथम पाली में बीए पॉलटिकल साइंस एवं द्वितीय पाली में सोशलॉजी की परीक्षा होगी. परीक्षा की निगरानी प्रो ए रहमान, प्रो देवेंद्र कुमार, प्रो आरएसपी भगत, प्रो रंजना सिंह, प्रो मंजु कुमारी, प्रो बीके चौधरी, प्रो शब्बीर हसन, प्रो संजय कुमार, प्रो केके सिन्हा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें