अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्नफोटो संख्या:07चित्र परिचय: अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल विधायक विजय कुमार सिन्हा व एसडीओ अंजनी कुमारप्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को जिला समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राशन, केरोसिन व खाद्य-आपूर्ति के तहत जिले में भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्नफोटो संख्या:07चित्र परिचय: अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल विधायक विजय कुमार सिन्हा व एसडीओ अंजनी कुमारप्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को जिला समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राशन, केरोसिन व खाद्य-आपूर्ति के तहत जिले में भारी मात्रा में हो रही अनियमितता को लेकर समिति में सवाल उठाये गये व निदान पर विचार किया गया. श्री सिन्हा ने प्रखंडवार कार्यरत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार को नये कूपन आने तक राशन किरासन पूर्व की भांति देने का निर्देश दिया. उन्होंने खाद्य आपूर्ति में इस बार की गयी सुधार के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए गरीबों के हक के लिए इस में जल्द सुधार करने का निर्देश दिया. सरकार को पत्र के माध्यम से जनता की शिकायत के बारे में लिखने का निर्देश दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में 8.5 लाख खाद्यान्न का लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 6.5 लाख ही उपभोक्ता हैं इस बार 25 हजार आवेदन में मात्र आठ हजार का कार्ड बनाना था. उस पर नगर में मात्र 198 कार्ड बनाया गया जो शहरी क्षेत्रों के साथ भेदभाव है. ग्रामीण क्षेत्र में 1900 पर एक डीलर व शहरी में 1350 पर एक डीलर की जरूरत है जिस पर जिले में मात्र 390 डीलर है अभी 168 डीलर बनाने का आवश्यकता है. डीलर का कमीशन चार पैसे प्रति केजी व किरासन में एक रुपये प्रति लीटर है. डीलर के पास अनाज पहुंचाने के बजाये उसे गोदाम से ले जाना पड़ता है. किरासन तेल 200 लीटर में आठ लीटर कम दिया जाता है जिस कारण डीलर भी कम सामान देकर जनता का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा एमपी व विधायक के एक-एक जन प्रतिनिधि को अनाज उठाव और वितरण की निगरानी करना चाहिए तथा अनाज उठा संबंधी जानकारी प्रतिनिधि को भी होना चाहिए. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष नीलम देवी ने सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से अंचलाधिकारी व एसडीओ से जानकारी ली. एसडीओ अंजनी कुमार ने बारी-बारी से सभी बिंदुओं को सुनकर इस संबंध में जल्द विचार कर कार्य करने का अश्वासन दिया. मौके पर जिला पार्षद महेन्द्र यादव, मोती साव, पुष्पा देवी, लखीसराय अंचलाधिकारी अरूण कुमार , हलसी के सीओ सह प्रभारी एमओ सहित कईर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version