धान अधप्रिाप्ति केंद्र का प्रभारी डीएम ने किया उद्घाटन
धान अधिप्राप्ति केंद्र का प्रभारी डीएम ने किया उद्घाटनफोटो संख्या:11-धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन करते प्रभारी डीएम किशोरी चौधरी एव अन्य प्रतिनिधि, रामगढ़ चौकसोमवार को प्रभारी डीएम किशोरी चौधरी ने औरे पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्या भूषण मिश्र, सीओ […]
धान अधिप्राप्ति केंद्र का प्रभारी डीएम ने किया उद्घाटनफोटो संख्या:11-धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन करते प्रभारी डीएम किशोरी चौधरी एव अन्य प्रतिनिधि, रामगढ़ चौकसोमवार को प्रभारी डीएम किशोरी चौधरी ने औरे पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्या भूषण मिश्र, सीओ विनय शंकर पांडा, औरे पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे. इस मौके पर प्रभारी डीएम ने कहा कि किसानों से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति की व्यवस्था की गयी है. धान में 17 प्रतिशत नमी होने की स्थिति में साधारण धान के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपया और ग्रेड ए धान के लिये 1440 रुपया तय किया गया है.
