खानापूर्ति साबित हुई अलाव की व्यवस्था
खानापूर्ति साबित हुई अलाव की व्यवस्था सोनो. बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रखंड में अलाव की व्यवस्था सिर्फ खानापूर्ति साबित हो रही है़ अंचलाधिकारी द्वारा जिला से प्राप्त निर्देश के बाद सोनो चौक पर अलाव की व्यवस्था तो की गयी. परंतु उसकी निरंतरता नहीं रही़ लोगों ने बताया कि महज एक-दो दिन अलाव […]
खानापूर्ति साबित हुई अलाव की व्यवस्था सोनो. बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रखंड में अलाव की व्यवस्था सिर्फ खानापूर्ति साबित हो रही है़ अंचलाधिकारी द्वारा जिला से प्राप्त निर्देश के बाद सोनो चौक पर अलाव की व्यवस्था तो की गयी. परंतु उसकी निरंतरता नहीं रही़ लोगों ने बताया कि महज एक-दो दिन अलाव जलाने से भला क्या होगा़ ठंढ लगातार बढ़ती जा रही है़ शाम होते ही लोग घरों में दूबके रहे है़ ऐसे में रिक्शा व ठेला चलने वाला या मजदूरी करने वाले को अलाव का बड़ा सहारा मिलता है़ कृष्णा राय व नकुल सिंह सहित कई लोगों ने प्रतिदिन अलाव जलवाने की मांग प्रशासन से किया है.