स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्ण
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्णलखीसराय. सोमवार को जिले के तीन महाविद्यालय केएसएस कॉलेज लखीसराय, बीएनएम कॉलेज बड़हिया व इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ केन्द्रों पर चल रहे स्नातक पार्ट वन के परीक्षार्थियों की सबसिडरी परीक्षा के अंतर्गत प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा की परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा कोई […]
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्णलखीसराय. सोमवार को जिले के तीन महाविद्यालय केएसएस कॉलेज लखीसराय, बीएनएम कॉलेज बड़हिया व इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ केन्द्रों पर चल रहे स्नातक पार्ट वन के परीक्षार्थियों की सबसिडरी परीक्षा के अंतर्गत प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा की परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा कोई केन्द्र पर पुलिस की व्यवस्था नही की गयी. जिसके परिणाम कॉलेज प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाये रखने में काफी मेहनत करना पड़ा. केएसएस कॉलेज में 480 परीक्षार्थी एवं बीएनएम कॉलेज में 284 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. केन्द्राधिक्षक कौशल किशोर एवं डा अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि सिर्फ प्रथम पाली में राष्ट्र भाषा के तहत आरबी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इग्नू की परीक्षा जारीलखीसराय. सोमवार को जिले के महिला कॉलेज बड़हिया में इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षा के 18 वें दिन स्नातक के विभिन्न पाठयक्रमों के तहत दोनो पाली में परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 55 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 1507 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए. परीक्षा के पर्यवेक्षक डा विनोद कुमार एवं प्रो मनेश्वर प्रसाद सिंह थे. क्षेत्रीय सहायक निदेशक डाॅ मीता व प्रो रामवतार प्रसाद सिंह पटना ने संयुक्त रूप से दोनों परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्णत: कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण हुई. बताते चलें कि इस केन्द्र पर जमुई, पटना व बड़हिया स्टडी केन्द्र के स्नातक परीक्षार्थियों का इग्नू ने केन्द्र बनाया है. केन्द्राधिक्षक सह प्राचार्य डा वीभा कुमारी ने बताया कि दोनों पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.
