नक्सलियों ने दो जेसीबी मशीन फूंका
नक्सलियों ने दो जेसीबी मशीन फूंकासिकंदरा के मिरचा कोड़ासी गांव की घटना20-25 की संख्या में आये थे हथियारबंद नक्सलीमजदूरों के साथ की मारपीटमजदूर सहित आसपास के लोगों में दहशतप्रतिनिधि, जमुई/सिकंदरा सोमवार संध्या हथियार से लैस नक्सलियों ने जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के मिरचा कोड़ासी गांव के समीप नहर खुदाई कार्य स्थल पर हमला […]
नक्सलियों ने दो जेसीबी मशीन फूंकासिकंदरा के मिरचा कोड़ासी गांव की घटना20-25 की संख्या में आये थे हथियारबंद नक्सलीमजदूरों के साथ की मारपीटमजदूर सहित आसपास के लोगों में दहशतप्रतिनिधि, जमुई/सिकंदरा सोमवार संध्या हथियार से लैस नक्सलियों ने जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के मिरचा कोड़ासी गांव के समीप नहर खुदाई कार्य स्थल पर हमला बोल कर काम में लगे दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना से मजदूर वर्ग सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. चल रहा है नहर खुदाई का काममिरचा कोड़ासी से सिकंदरा तक पांच करोड़ रुपये की लागत से नहर खुदाई काम किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीस से पचीस की संख्या में आये नक्सली पुलिस वरदी व हथियार से लैस थे. नक्सलियों ने कार्यस्थल पर काम कर रहे मजदूरों को कब्जे में लेते हुए सर्वप्रथम उनका मोबाइल आदि छीन लिया था. इसके उपरांत मजदूरों के साथ मारपीट भी की है. लगातार की जा रही छापेमारीघटना के बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. देर शाम तक पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है .