13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर शक्षिक हो रही पढ़ाई

बगैर शिक्षक हो रही पढ़ाईहाल अंगीभूत महाविद्यालयों काप्रतिनिधि, लखीसरायतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के अधीन जिले के दोनों अंगीभूत महाविद्यालयों लखीसराय में केएसएस कॉलेज व बड़हिया के बीएनएम कॉलेज में इन दिनों बगैर शिक्षक के पढ़ाई हो रही है और छात्र डिग्री भी हासिल कर रहे हैं. पूर्व में इन दोनों विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की […]

बगैर शिक्षक हो रही पढ़ाईहाल अंगीभूत महाविद्यालयों काप्रतिनिधि, लखीसरायतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के अधीन जिले के दोनों अंगीभूत महाविद्यालयों लखीसराय में केएसएस कॉलेज व बड़हिया के बीएनएम कॉलेज में इन दिनों बगैर शिक्षक के पढ़ाई हो रही है और छात्र डिग्री भी हासिल कर रहे हैं. पूर्व में इन दोनों विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की उपलब्ध होने की वजह से महाविद्यालय छात्रों से गुलजार रहता था. लेकिन समय के साथ महाविद्यालय में शिक्षक सेवानिवृत्त होते गये लेकिन उनकी जगह पर दूसरे शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पायी. आज स्थिति ये है कि इन दोनों महाविद्यालयों में कई विषयों में शिक्षकों का पद रिक्त है. विद्यालय में नामांकित छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग सेंटर का सहारा लेना होता है. छात्र अभिषेक राज के मुताबिक महाविद्यालय में नामांकित छात्र बगैर गुरू के परीक्षा देकर डिग्री ले रहे हैं. छात्रा साधना कुमारी के मुताबिक जिले के दोनों अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षणिक व्यवस्था पटरी से उतर गयी है. कहते हैं प्राचार्यबीएनएम कॉलेज बड़हिया के प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर ने बताया कि महाविद्यालय में शिक्षकों की काफी कमी है. उर्दू, दर्शनशास्त्र, पदार्थ विज्ञान सहित कई अन्य विषयों के शिक्षक नहीं हैं. महाविद्यालय में विषयवार दो से तीन शिक्षक होनी चाहिए जिससे कि प्रतिष्ठा की पढ़ाई हो सके. लेकिन यहां कई विषयों में एक-एक शिक्षक उपलब्ध हैं. कुलपति को कई बार शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी की जानकारी दी गयी लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें