फसल सुरक्षा को ले किसान त्राहिमाम

फसल सुरक्षा को ले किसान त्राहिमामप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के बड़हिया टाल में साग तोड़ने के नाम पर रबी फसलों को बड़े पैमाने पर बरबाद किये जाने से किसान त्राहिमाम हैं. बड़हिया टाल क्षेत्र में साग तोड़ने वाले महिला व पुरुषों द्वारा जोर-शोर से फसलों की कटाई की जा रही है. किसानों के मुताबिक 17 सौ हेक्टेसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:40 PM

फसल सुरक्षा को ले किसान त्राहिमामप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के बड़हिया टाल में साग तोड़ने के नाम पर रबी फसलों को बड़े पैमाने पर बरबाद किये जाने से किसान त्राहिमाम हैं. बड़हिया टाल क्षेत्र में साग तोड़ने वाले महिला व पुरुषों द्वारा जोर-शोर से फसलों की कटाई की जा रही है. किसानों के मुताबिक 17 सौ हेक्टेसर वाले बड़हिया टाल में सुखाड़ के बावजूद किसानों ने काफी प्रयास के बाद चना, खेसारी, मसूर, मटर आदि की बुआई की. जब इन फसलों का जर्मिनेशन हुआ तो टाल क्षेत्र के दर्जनों महिला-पुरुष साग तोड़ने के नाम पर फसलों को ऊपर से कैंची से काट रहे हैं. इन साग को पटना, कोलकाता आदि जगहों पर ट्रेन द्वारा भेजा जा रहा है. लोकल बाजार में भी इसे 35 से 40 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. किसानों ने जिला प्रशासन से फसलों की सुरक्षा की गुहार लगायी है. किसान नवीन सिंह ने बताया कि सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों ने काफी मेहनत के बाद रबी फसल की बुआई की. परन्तु साग तोड़नेवाले फसलों को बरबाद कर रहे हैं. किसान अशोक सिंह ने बताया कि जिस तरह साग तोड़ने के नाम पर फसल की कटाई हो रही है, टाल क्षेत्र में काफी तनाव है. किसान अखिलेश सिंह के मुताबिक जिला प्रशासन के द्वारा फसलों को सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी तो किसान कभी भी उग्र हो सकते हैं.कहते हैं बीएओ प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी बड़हिया धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि अब तक किसानों के द्वारा इसकी शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर फसल की सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version