शहर में बजने लगी शहनाई, मची शादी की धूम
लखीसराय: जिले में इन दिनों शादी की धूम है. जहां तहां लगA के गीत सुनायी दे जाते हैं. इसे लेकर बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है. शादी की खरीदारी के लिए वर-वधु पक्ष के लोग महीने भर से शादी की खरीदारी में जुट गये हैं. ज्वेलरी व कपड़े के दुकान पर भीड़ मिलती है. […]
लखीसराय: जिले में इन दिनों शादी की धूम है. जहां तहां लगA के गीत सुनायी दे जाते हैं. इसे लेकर बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है. शादी की खरीदारी के लिए वर-वधु पक्ष के लोग महीने भर से शादी की खरीदारी में जुट गये हैं. ज्वेलरी व कपड़े के दुकान पर भीड़ मिलती है. मिठाई की बिक्री बढ़ गयी है. बाइक बुक कराया जा रहा है. पंडाल व कैटरिंग वालों की व्यस्तता बढ़ गयी है. ठंड शुरू होते ही शादी का मौसम शुरू हो जाता है. अगहन में भी कई लगA हैं. माघ तक शादी जोरों पर होती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मई, जून व जुलाई में शादी ज्यादा होती है. उन दिनों किसानों की फसल कट जाती है. इसे बेच कर शादी के पैसे जमा कर लेते हैं. जबकि शहर में ऐसी कोई बात नहीं होती. यहां अपनी सहूलियत से कभी भी शादी कर लेते हैं. हालांकि गांवों में भी अब ठंड में शादी का चलन बढ़ा है. लोग इसे खूब इंजॉय करते हैं.