आपदा राशि नहीं मिलने से किसान परेशान

आपदा राशि नहीं मिलने से किसान परेशान चकाई. आपदा राशि का भुगतान नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशानी महसूस कर रहे हैं. किसान बताते हैं कि विगत अप्रैल माह में प्रखंड में आये भयानक तूफान,ओलावृष्टी तथा बारिश के हमारे फसल का काफी नुकसान हुआ था. इसे लेकर अधिकारियों द्वारा आपदा योजना के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:11 PM

आपदा राशि नहीं मिलने से किसान परेशान चकाई. आपदा राशि का भुगतान नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशानी महसूस कर रहे हैं. किसान बताते हैं कि विगत अप्रैल माह में प्रखंड में आये भयानक तूफान,ओलावृष्टी तथा बारिश के हमारे फसल का काफी नुकसान हुआ था. इसे लेकर अधिकारियों द्वारा आपदा योजना के तहत फसल क्षतिपूर्ति राशि देने का आश्वासन दिया गया था.किसानों ने बताया कि कृषि विभाग के निर्देश पर हमलोगों ने अपनी फसल क्षति का आवेदन कृषि कार्यालय में जमा भी किया था.लेकिन अभी तक किसानों का फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पायी है.इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि ने बताया कि कई किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि दिया गया है. कुछ किसानों के खाता में त्रुटि होने के कारण नहीं भेजा जा सका है. उनके खाते में सुधार किया जा रहा है.जल्द ही उनके खाते में भी फसल क्षतिपूर्ति की राशि भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version